वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान!
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां के उद्योगपति श्री. रवीशंकर झुनझुनवाला तथा झारखंड के ‘सेवाभारती एकल ग्रामोत्थान फाऊंडेशन’ के न्यासी तथा विश्व हिन्दू परिषद के झारखंड उपाध्यक्ष श्री. चंद्रकांत रायपत को हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने शॉल, श्रीफल एवं भेंटवस्तु देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मनोगत व्यक्त करते हुए श्री. रवीशंकर झुनझुनवाला ने कहा,
‘‘मैं हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था से जुड गया, यह मुझ पर भगवान की कृपा है । श्री भगवतीदेवी ही मुझसे सेवा करा रही हैं । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में उपस्थित रहकर बहुत अच्छा लगा । यहां बहुत ऊर्जा मिल रही है ।’’
झारखण्ड – सेवाभारती ‘एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन’ के ट्रस्टी और विश्व हिन्दू परिषद के झारखण्ड उपाध्यक्ष श्री. चन्द्रकान्त रायपत का हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डाॅ. चारुदत्त पिंगळेजी ने शॉल, श्रीफल एवं उपहारों से सम्मान किया गया।
श्री. चंद्रकांत रायपत ने कहा
‘‘छोटे-बडे सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को एकत्रित होकर धर्मकार्य करना चाहिए । हिन्दुओं को अपने बच्चों को संस्कारित करना आवश्यक है । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए हिन्दुओं में वीररस निर्माण होने की आवश्यकता है ।’’