अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का कुछ संगठनों द्वारा किया जा रहा है विरोध !
वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के ४ दिवसीय दौरे पर रहते प्रधानमंत्री मोदी का प्रचंड स्वागत होते हुए भी उनका विरोध भी किया जा रहा है । कश्मीर की समस्या, किसानों का आंदोलन, अल्पसंख्यकों पर होने वाले कथित आक्रमण, मानवाधिकार कानूनों का पैरों तले कुचलना आदि सूत्रों पर अमेरिका के विविध संगठनों के कार्यकर्ता और नागरिक मोदी का रास्तों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं । आंदोलन करने वाले नागरिकों ने, ‘मोदी वापस जा’ ‘मोदी का स्वागत नहीं’ इस प्रकार के पोस्टर लेकर विरोध किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टेट विज़िट का अमेरिका में कौन कर रहा है विरोध https://t.co/BRH1dlrm66
— BBC News Hindi (@BBCHindi) June 22, 2023
न्यूयॉर्क के ‘देसीस राइजिंग अप एंड मूविंग’, ‘हिन्दूज फॉर ह्यूमन राइट्स’, ‘क्वीन्स अगेंस्ट हिन्दू फॅसिजम’ और ‘वर्ल्ड सिख पार्लिमेंट’ ऐसे संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है । इन नागरिकों का कहना है कि, मोदी पूर्व में उगता हुआ हिटलर है । बायडेन मोदी की तानाशाही को खाद-पानी डालना रोकना चाहिए । प्रधानमंत्री मोदी अल्पसंख्यकों को मारना रोके, मोदी यह हत्यारा है, हिंदुत्व यह हिन्दुओं का वर्चस्व है । पुलिस द्वारा किसानों पर होने वाला अत्याचार रोकें, अन्यायकारक किसान कानून वापस लें, भारतीय आतंकवाद का चेहरा मोदी, ऐसे असंख्य पोस्टर लेकर नागरिक अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं ।