स्वातंत्र्य वीर सावरकर सहित ५० महापुरुषों की जीवन गाथा पढाई जाएगी !
उत्तर प्रदेश में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन पाठ्यक्रम में परिवर्तन
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश शिक्षा मंडल ने राज्य के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया है । अब पाठ्यपुस्तक के माध्यम से स्वातंत्र्य वीर सावरकर समेत ५० महापुरुषों की जीवन गाथा पढाई जाएगी । इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन, पंडित मदन मोहन मालवीय,अरविंद घोष,नाना साहेब पेशवा आदि का समावेश है ।
शिक्षा मंडल के संकेत स्थल पर यह जानकारी दी गई है । प्रदेश के २७ सहस्र से अधिक विद्यालयों में कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक के १ करोड से अधिक छात्रों को शिक्षा मंडल का यह पाठ्यक्रम पढाया जाएगा ।
Veer Savarkar’s biography added to UP board syllabus, passing this subject compulsory#UttarPradesh https://t.co/fPjvttqzmH
— IndiaToday (@IndiaToday) June 23, 2023
१. कक्षा ९ के छात्र चन्द्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, वीर कुंवर सिंह, ईश्वरचन्द्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, छत्रपति शिवाजी महाराज, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन, जगदीश चन्द्र बोस आदि की जीवनियां पढेंगे ।
२. कक्षा १० के छात्र मंगल पांडे, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, खुदीराम बोस, स्वामी विवेकानन्द आदि की जीवनियां पढेंगे ।
३. कक्षा ११ के छात्र राम प्रसाद बिस्मल, भगत सिंह,सरदार वल्लभभाई पटेल, महर्षि पतंजलि, सर्जन सुश्रुत, डॉ. होमी जहांगीर भाभा तथा अन्यों के संबंध में शिक्षा ग्रहण करेंगे ।
४. १२ वीं कक्षा के छात्रों को रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु, रवींद्रनाथ टैगोर,लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट एवं सी.वी. रमन के पाठ पढाए जाएंगे ।