तमिलनाडू आतंकियों का कारखाना बनता जा रहा है ! – पाला संतोष कुमार, संस्थापक अध्यक्ष, हिन्दू एल्लूच्ची पेरवाई, तमिलनाडू
संसद की नई इमारत में स्थापित किया गया ‘सेंगोल’ चोल राजाओं का धर्मप्रतीक है । संसद में सेंगोल स्थापित किया जाना हिन्दू राष्ट्र की दिशा में बढाया गया कदम है । तमिलनाडू योगीजनों की भूमि है । इस भूमि से हिन्दू धर्मप्रसार का महान कार्य हुआ है; परंतु वर्तमान स्थिति में तमिलनाडू में आतंकी गतिविधियां बढ रही हैं । ये आतंकी अफगानिस्तान के आतंकियों से जुडे हुए हैं । तमिलनाडू आतंकियों का कारखाना बनता जा रहा है । पिछले कुछ वर्षाें में तमिलनाडू में आतंकियों ने बमविस्फोट किए, साथ ही पिछळे कुछ वर्षाें में तमिलनाडू के १५० से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याएं की गई हैं ।
तमिलनाडू सरकार तथा कुछ राष्ट्रीय नेता इन धर्मांधों की गतिविधियों के विषय में एक शब्द भी नहीं बोलते । हिन्दुत्व का कार्य करनेवालों को झूठे अभियोगों में फंसाकर बंदी बनाया जा रहा है । धर्मकार्य पर हो रहे ये आघात हमें हिन्दुत्व का कार्य करने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं । स्वामी विवेकानंद ने युवकों को जागरूक किया, उसी प्रकार से हमारे संगठन की ओर से युवकों में जागृति लाने का कार्य चल रहा है, ऐसा प्रतिपादन तमिलनाडू के ‘हिन्दू एलच्ची पेरवाई’ (हिन्दू युवा जागृत मंच) संगठन के अध्यक्ष पाला संतोषकुमार ने किया । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के सांतवे दिन उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।