सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुसलमान भीड द्वारा आक्रमण
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के मंडेबास गांव में हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस लौटने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुसलमान भीड ने पत्थर और लाठी-डंडों द्वारा हाल ही में आक्रमण किया । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में सलीम, अलीजान, साजिद, आजम, अयान, आशिक, अहसान, शोएब, चावेज, गुड्डू, फैय्याज आदि के विरोध में शिकायत प्रविष्ट की है । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में एक अपाहिज व्यक्ति भी शामिल है ।
‘हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे थे बजरंग दल के कार्यकर्ता, मुस्लिम भीड़ ने किया हमला’: पुलिस ने बताया DJ को लेकर हुआ झगड़ा, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत#bajrangDal #Saharanpur https://t.co/7wpsxY4hAM
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) June 21, 2023
इस प्रकरण में पुलिस में की शिकायत में कहा गया है कि, २० जून की रात बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे । हनुमान चालीसा का पाठ समाप्त कर घर लौटते समय पहले से तैयार बैठे गांव के मुसलमानों ने उन पर आक्रमण किया । आजम नामक व्यक्ति पर गोली चलाने का भी आरोप है । बजरंग दल के कार्यकर्ता जान बचाकर भागे । इस आचरण में सागर यादव, ऋतिक यादव और युवराज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए । ‘उन्होंने हमें जान से मारने का षड्यंत्र रचा था, इसके पूर्व भी उन्होंने हमारे ऊपर आक्रमण किए थे’, ऐसा सागर यादव ने शिकायत में कहा है । इस प्रकरण में पुलिस आगे की जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाआखिर सहारनपुर भारत में है या पाकिस्तान में ? |