प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन और उनकी पत्नी को दिए १० उपहार !
वाशिंगटन (अमेरिका) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं । उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन और उनकी पत्नी जिल बायडेन से भेंट की । भेंट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बायडेन को चंदन की लकडी से बना संदूक तथा जिल बायडेन को ७.५ कैरेट का हीरा उपहार में दिया । बायडेन को दिए चंदन के संदूक में चांदी के १० छोटे डिब्बे हैं । इनमें १० उपहार रखे गए हैं ।
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिए हस्तनिर्मित 10 उपहार, जो भारत की संस्कृति को दर्शाते हैं
.
.#PMModi #PMModiUSVisit #PMModiInAmerica #JoeBiden @narendramodi @JoeBiden @POTUS @DBhaskarHindi #LeoFirstLook #Delhiveryhttps://t.co/QXPoEnRkqG— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
इसमें पंजाब का घी, राजस्थान का २४ कैरेट हॉलमार्क लगा सोने का सिक्का, ९९.४ कैरेट चांदी के सिक्के, महाराष्ट्र का गुड, उत्तराखंड का चावल, तमिलनाडु के तिल, भूदान के प्रतीक स्वरूप कर्नाटक का चंदन का टुकडा, गोदान के प्रतीक स्वरूप बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाया चांदी का नारियल तथा गुजरात के नमक का इसमें समावेशन है ।