पाकिस्तान अगले ५० वर्षों के लिए कराची बंदरगाह यूएई (संवुक्त अरब अमीरात) को दे सकता है
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – दिवालिया होने की कगार पर रहे खडे पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची के बंदरगाह पर आगले ५० वर्षों तक यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) का नियंत्रण रहेगा । पाकिस्तान को ऋण देने के बदले में यह बंदरगाह यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) को दिया जाएगा । बहुत शीघ्र ही इसका निर्णय लिया जाएगा । ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का ऋण चुकाने के लिए ऐसा निर्णय लेगा ।
Cash-strapped Pakistan is apparently planning to hand over the Karachi port terminals to the United Arab Emirates (UAE)https://t.co/fogohnhHy7
— WION (@WIONews) June 20, 2023