भारतीय मुसलमान स्वयं को ‘पीडित’ दिखाने की मानसिकता से बाहर आएं ! – उद्योगपति जफर सरेशवाला
जेद्दा (सऊदी अरेबिया) – यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय उद्योगपति तथा ‘मौलाना आजाद नैशनल उर्दू यूनिवर्सिटी’ के भूतपूर्व कुलपति जफर सरेशवाला ने आवाहन किया है, ‘भारत के मुसलमानों को स्वयं ‘पीडित’ दिखाने की मानसिकता से बाहर निकलकर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए ।’ उन्होंने आगे कहा ‘हमें अपने हिन्दू भाई-बहनों से बोलना चाहिए एवं उनके सामने हमारी प्रतिमा (इंप्रेशन) अच्छी करनी चाहिए । जबतक हम ऐसा नहीं करते, तबतक संघर्ष चलता ही रहेगा ।’
Indian Muslims: ‘भारतीय मुस्लिमों को खुद को पीड़ित दिखाना बंद करना चाहिए’, सऊदी अरब में बोले जफर सरेशवाला#IndianMuslims #JafarSareshwala #SaudiArabia #Victimhoodhttps://t.co/yWHrMEGuaM
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 22, 2023
उन्होंने आगे कहा, भारत में मुसलमानों से भेदभाव किया जाता है; परंतु वह कुछ घटकों द्वारा ही होता है । हम सदैव आंदोलन नहीं कर सकते । विश्व आगे बढ रहा है । अब केवल स्नातक होना पर्याप्त नहीं अपितु हमें प्रत्येक क्षेत्र में विशेषज्ञ बनना होगा । भारत के मुसलमानों को प्रतियोगी परीक्षाओं में (नागरी सेवा परीक्षाओं में) सहभागी होना चाहिए । यदि वे इन प्रतियोगिताओं में सहभागी नहीं होते हैं, तो जीतने की अपेक्षा कैसे रख सकते हैं ?