देहली में प्रशासन द्वारा शनि मंदिर तोडने के प्रयत्न का हिन्दुओं ने किया विरोध !

नई देहली – पूर्वी देहली के मंडावली क्षेत्र में शनि मंदिर तोडने पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों का हिन्दुओं ने तीव्र   विरोध किया । हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की कार्रवाई के विरुद्ध जमकर घोषणाएं कीं । उस समय घटनास्थल पर उपस्थित जनसमुदाय एवं सुरक्षा बलों के मध्य झडप भी हुई । प्रशासन का कहना है कि यह मंदिर एक वर्ष पूर्व एक पेड के नीचे बनाया गया था । बडी संख्या में लोग मंदिर स्थल पर पहुंचे तथा सबने मिलकर मंदिर हटाने का विरोध किया ।

इससे पूर्व प्रशासन ने शिवपुरी में स्थित एक शिव मंदिर को तोड दिया था । प्रशासन ने यह कार्रवाई पुलिस के संरक्षण में की । प्रशासन का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से मंदिरों के अवैध निर्माण के आरोप लगाए जा रहे हैं,  इसलिए, हिन्दुओं ने लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ।

कुछ दिन पूर्व प्रशासन ने वजीराबाद मार्ग पर भजनपुरा में बने हनुमान मंदिर तथा ‘बीच सडक’ पर बनी चांद बाबाकी मजार (मुसलमान की कब्र) को हटाने का प्रयत्न किया था किंतु कट्टरपंथियों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी ।

संपादकीय भूमिका 

क्या प्रशासन ने कभी किसी मस्जिद अथवा चर्च को तोडने के संदर्भ में ऐसा साहस दिखाया है ?