नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता !

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – अब तक भारत एवं हिन्दुत्वनिष्ठों का विरोध करनेवाली अमेरिका के दैनिक न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहली बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है ।

न्यूयॉर्क टाइम्स में मुजीब मशाल लिखित लेख में कहा है, ‘सामाजिक माध्यम का अच्छी तरह उपयोग करनेवाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सब से पुराने रेडियो पद्धति का भी उपयोग कर रहे हैं । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ द्वारा जनता से संवाद साध्य करते हैं । वे मनःपूर्वक संभाषण करते हैं । वह सीधे लोगों के मन के समीप रहता है । राष्ट्र के विकास के लिए किया हुआ उनका भाषण भारत को विश्व से जोडता है । नरेंद्र मोदीजी वैश्विक स्तर पर सबसे बडे लोकतांत्रिक देश के प्रधान मंत्री हैं, इसलिए अथवा वे निरंतर विविध देशों की यात्रा करते हैं, इसलिए उनकी लोकप्रियता बढी है, ऐसा नहीं है, अपितु उनकी नीतियों का लोगों पर प्रभाव है, इसलिए वे लोकप्रिय हैं । इतना ही नहीं, अपितु प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थी एवं युवकों से भी नियमित रूप से संवाद करते हैं । मोदीजी विश्वास दिलाते हैं, ‘मित्रों, आपके संकट के समय मैं आपके साथ हूं ।’ इस कारण युवक एवं छात्रों पर भी मोदीजी का अच्छा प्रभाव है, इस समाचार में ऐसा भी कहा है ।