वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में ‘हिन्दू राष्ट्र आक्षेप एवं खंडन’ इस ‘ई बुक’ का लोकार्पण !
इस मराठी एवं हिन्दी भाषा के ‘ई बुक’ का लोकार्पण छत्तीसगढ के श्री जामडी पाटेश्वरधाम सेवा संस्थान के संचालक पू. रामबालक दासजी महात्यागी महाराज के करकमलों से हुआ । इस समय व्यासपीठ पर सनातन के प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस, देहली के अर्थशास्त्रज्ञ श्री. ऋषी वशिष्ठ एवं तेलंगाना के भारतीय स्वाभिमान समिति की परामर्शदाता श्रीमती एस्थर धनराज उपस्थित थीं । यह ‘ई बुक’ विक्रय के लिए एमेजोन पर उपलब्ध रहेगी । भारत में सेक्युलरवादी ‘हिन्दू राष्ट्र’ पर आपत्ति उठाते हैं । सेक्युलरवादी हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना को संविधान विरोधी कहते हैं । इस प्रकार की अनेक आपत्तियों का खंडन इस पुस्तक में है ।