गोवा में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने का आदेश वापस लेने पर बाध्य बनानेवाले हिन्दुत्वनिष्ठ वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में सम्मानित !
गोवा राज्य में स्थित कलांगुट ग्रामपंचायत ने २ दिन पूर्व यहां के शिवप्रेमियों द्वारा खडी की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने का आदेश जारी किया था । इसके विरुद्ध शिवस्वराज्य संगठन एवं स्थानीय शिवप्रेमियों ने तीव्र आंदोलन चलाने की चेतावनी दी । यहां के सैकडों शिवप्रेमियों ने एकत्रित होकर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के पास एकत्रित होकर इस आदेश की निंदा कर आदेश को वापस लेने की मांग की । शिवप्रेमियों के इस आंदोलन के कारण कलांगुट ग्रामपंचायत ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने का आदेश वापस लिया, साथ ही इसके लिए सरपंच जोसेफ सिक्वेरा ने क्षमायाचना की ।
इस आंदोलन का नेतृत्व करनेवाले शिवस्वराज्य संगठन के अध्यक्ष श्री. ज्ञानेश्वर मठकर एवं उपाध्यक्ष श्री. प्रज्योत कलांगुटकर को वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में सनातन के धर्मप्रचारक सद्गुरु सत्यवान कदमजी के करकमलों से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर शिवस्वराज्य संगठन के सर्वश्री सुरेश मयेकर, सिद्धेश गोवेकर एवं प्रसाद शिरोडकर उपस्थित थे । इस समय उपस्थित सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’, ‘छत्रपती शिवाजी महाराज की जय’ का जयघोष कर आनंद व्यक्त किया ।