‘संगम टॉक्स’ के माध्यम से हम हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों को समाज के सामने ला रहे हैं ! – श्रीमती तान्या मनचंदा, संपादक, संगम टॉक्स
हमारी पीढी को विशेषरूप से शहरी पीढी को धर्मशिक्षा नहीं दी गई, यह हमारा दुर्भाग्य है; परंतु यू-ट्यूब वाहिनी (चैनल) ‘संगम टॉक्स’ के माध्यम से हम युवकों के लिए हिन्दुत्व के विषय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं । हम इस माध्यम से युवकों को हिन्दू धर्मकार्य की ओर आकर्षित कर रहे हैं ।
लव जिहाद एवं हिन्दी फिल्मजगत का वास्तविक स्वरूप हमने उजागर किया । ‘संगम टॉक्स’ के माध्यम से हमने ईसाईयों की हिन्दू धर्मविरोधि गतिविधियां उजागर की । कलियुग से ही सत्ययुग की निर्मिति होनेवाली है; किंतु उसके लिए हमें प्रयास करने होंगे । हमने मंदिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हों; इसके लिए जागृति करनेवाले कार्यक्रम आयोजित किए ।
सीक्ख हिन्दुओं से भिन्न होने का ‘नैरेटिव’ (कथानक) खडा किया जा रहा है, यह भी हमने इस चैनल के माध्यम से उजागर किया । ‘संगम टॉक्स’ के माध्यम से हिन्दुओं का दिशादर्शन किया जा रहा है ।