अब प्रत्येक ट्रक में वातानुकूलित यंत्र होना आवश्यक !
केंद्रीय सडक, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा
नई देहली – अब देश के प्रत्येक ट्रक में चालक के केबिन में ए.सी. अर्थात वातानुकूलित यंत्र लगाना आवश्यक किया जाएगा । वर्ष २०२५ से यह निर्णय लागू होने वाला है, ऐसी घोषणा केंद्रीय सडक, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की । गडकरी ने यह नियम लागू करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किए हैं । कठिन परिस्थिति और सडकों की अवस्था के कारण घंटों तक ट्रक चलाने वाले चालक थक जाते हैं । इसी कारण अनेक दुर्घटनाएं भी होती हैं; इसीलिए यह निर्णय लिए जाने की बात गडकरी ने कही ।
Truck ड्राइवर्स के लिए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान#truck #NitinGadkarihttps://t.co/0pcOUYWy6W
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 20, 2023
नितिन गडकरी ने आगे कहा, ‘हमारे देश में कुछ चालक १२ से १४ घंटे गाडी चलाते हैं । अन्य देशों में बस और ट्रक चालकों के काम के घंटे निश्चित किए गए हैं । हमारे देश में चालक ४३ से ४७ अंश सेल्सियस तापमान में भी गाडी चलाते हैं । इसीलिए हम अपने चालकों की परिस्थिति का अंदाज लगा सकते हैं ।’ अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार वाहन उद्योग को इस नियम के अनुसार बदलाव करने के लिए १८ माह का समय आवश्यक है । सडक और परिवहन मंत्रालय ने पहली बार वर्ष २०१६ में इस संदर्भ में यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया था ।