पाकिस्तान की शैक्षणिक संस्थाओं में होली मनाने पर प्रतिबंध !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने देश की शैक्षिक संस्थाओं में हाेली खेलने पर बंदी लगा दी है । आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि होली जैसे त्योहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से अलग हो गए हैं । इसप्रकार के त्योहार मनाना, इस्लामी पहचान से अलग होने समान है ।

संपादकीय भूमिका 

  • भारत की इस्लामी संस्थाएं, उनके धर्मगुरु आदि इसका विरोध नहीं करते, यह ध्यान में रखें !
  • पाकिस्तान में भविष्य में ‘हिन्दू´ का अस्तित्व ही मिटा दिया जाएगा । इसलिए वहां हिन्दुओं का कोई भी त्योहार न मनाया जाए, ऐसी स्थिति शीघ्र आ जाए तो आश्चर्य नहीं होगा ।