पाकिस्तान की शैक्षणिक संस्थाओं में होली मनाने पर प्रतिबंध !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने देश की शैक्षिक संस्थाओं में हाेली खेलने पर बंदी लगा दी है । आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि होली जैसे त्योहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से अलग हो गए हैं । इसप्रकार के त्योहार मनाना, इस्लामी पहचान से अलग होने समान है ।
Pakistan’s Higher Education Commission has banned Holi celebrations in universities days after videos of students celebrating the festival of colours emerged.#Pakistan #Holi #Universities https://t.co/8ZlXDeJxxy
— IndiaToday (@IndiaToday) June 21, 2023
संपादकीय भूमिका
|