नासिक के श्री विघ्नेश्वर मंदिर के न्यासी रवींद्र पाटिल ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं के प्रति व्यक्त किए गौरवोद्गार !
नासिक के श्री विघ्नेश्वर मंदिर के न्यासी श्री. रवींद्र पाटील ने वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के आयोजन में कार्यरत हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं के प्रति गौरवोद्गार व्यक्त किए । महोत्सव के व्यासपीठ से अपना मनोगत व्यक्त करते हुए श्री. रवींद्र पाटील ने कहा, ‘‘यहां हिन्दुत्व के अधिवेशन में होने के स्थान पर मैं संतों एवं महापुरुषों के मध्य हूं’, ऐसा मुझे लग रहा है । यहां सेवा कर रहे सभी के मुख पर कितना तेज है ! सभी के आचरण में कितनी विनम्रता है । यहां कार्यरत सभी के मुख सात्त्विक हैं तथा किसी के भी मुख पर अहंकार नहीं है । यहां का वातावरण बहुत ही अच्छा है । यहां उपस्थित सनातन की साधिकाओं के साथ बात करते समय श्री भगवतीदेवी ही हमारे साथ बात कर रही हैं, ऐसा लगता है ।’’