पुरी की भगवान जगन्नाथ की जगप्रसिद्ध यात्रा आज से प्रारंभ !

२५ लाख श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना !

पुरी (ओडिसा) – कल, २० जून से पुरी में विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा का प्रारंभ होनेवाला है । प्रशासन का कहना है कि इस यात्रा में २५ लाख लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है । इसलिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की जाएगी । संपूर्ण शहर १४ विभाग एवं २९ क्षेत्रों में विभाजित होगा ।

यात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार से प्रारंभ होगा । इस अवसर पर जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के अलौकिक दर्शन होनेवाले हैं । २१ जून को भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर गुंडीचा मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे । जगन्नाथ मंदिर के देवताओं के ‘नबजौबन’ दर्शन के लिए ३ घंटे अनुमति होगी । भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र एवं देवी सुभद्रा ‘अनसार’ घर में (बीमारी के कक्ष में) १४ दिन बिताने के पश्चात ‘नबजौबन बेशा’ (युवा वेशभूषा में) में दिखाई देंगे ।

श्रद्धालुओं को धूप से बचाव की तैयारियां  !

धूप के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने लगभग २५ लाख पानी की बोतलों की व्यवस्था की है । उनके वितरण का दायित्व स्वयंसेवकों को दिया गया है । भीड में तापमान न बढे; इसलिए पानी छिडकने के लिए यंत्रों का उपयोग किया जाएगा । इसके साथ ही ७२ रुग्णवाहिकाएं (एम्ब्यूलेंस) यात्रा मार्ग पर होंगी । रोगियों को अस्पताल ले जाने के लिए विशेष मार्ग बनाया गया है ।