बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर आक्रमण
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के दिन से वहां हिंसा चालू हुई है । १७ जून के दिन केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के वाहन काफिले पर आक्रमण किया गया । इस घटना के समय पुलिस मूकदर्शक थी, ऐसा आरोप केंद्रीय मंत्री प्रमाणिक ने किया । भाजपा के बंगाल प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ‘ममता बनर्जी सरकार की पुलिस लाचार है’, ऐसी टिप्पणी कर प्रमाणिक के वाहन पर बम फेंके जाने का दावा किया ।
‘Bombs hurled at us’: Union minister Nisith Pramanik alleges attack on his convoy in West Bengal’s Cooch https://t.co/3bq2U30i8O
— The Times Of India (@timesofindia) June 17, 2023
इसके पहले २५ फरवरी के दिन भी इस प्रकार के आक्रमण किए गए थे । जिसमें भाजपा के कुछ कार्यकर्ता घायल हुए थे ।