‘हिन्दू राष्ट्र से लेकर हिन्दू विश्व तक’ इस ‘फोटो पांईंट’ पर हिन्दुत्वनिष्ठों ने खींचे छायाचित्र !
वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के स्थान पर ‘हिन्दू राष्ट्र से हिन्दू विश्व तक’ इस संकल्पना पर आधारित ‘फोटो पाईंट’ (छायाचित्र खींचने का विशिष्टतापूर्ण कक्ष) का निर्माण किया गया था । इस स्थान पर अनेक हिन्दुत्वनिष्ठों ने ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’ जयघोष करते हुए उत्साह से छायाचित्र खींचे !