गुजरातसे टकरानेके बाद ‘बिपरजॉय’ चक्रवात राजस्थानकी ओर बढ़ गया !
जामनगर (गुजरात) – बिपरजॉय चक्रवात १५ जूनकी रातमें गुजरातके जखाऊ समुद्री तटसे टकराने पर २ लोग मरे और २२ से अधिक घायल हुए ।
चक्रवात बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब शांत हो गया है और राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है. बिपरजॉय सबसे लंबे समय तक अरब सागर में रहने वाला तूफान बन गया है- #Biparjoy #CycolneBiparjoy #BiparjoyUpdate #Gujarat https://t.co/eiJifTamwi
— ABP News (@ABPNews) June 16, 2023
इसके अतिरिक्त, पशु-पक्षियोंकी भी मृत्युका समाचार है । इस चक्रवातसे गुजरातके समुद्री तटसे लगे ८ जनपदोंको विशेष हानि हुई है । चक्रवातके समय यहां मूसलाधार वर्षा हुई । हवा प्रतिघंटा १२० किमी. की गतिसे बह रही थी । अब यह चक्रवात राजस्थानकी दिशामें बढ़ गया है और गति घट गई है ।