(इनकी सुनें) – ‘श्रीरामचरितमानस’ मस्जिद में लिखा गया था !’ – राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव
बिहार की राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव की खोज
पाटलिपुत्र (बिहार) – श्रीराममंदिर की चर्चा कर रहे हैं । ‘श्रीरामचरितमानस’ जब लिखा गया था, तब यह एक मस्जिद में लिखा गया था । आप इतिहास देख सकते हैं । उस समय आपका हिन्दुत्व संकट में नहीं था क्या ? मुगलों के काल में हिन्दू संकट में नहीं थे क्या ?, ऐसे विधान बिहार सरकार की राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव ने किया । इस विधान के उपरांत विवाद होने से सरकार की जनता दल (संयुक्त) इस सहयोगी पार्टी ने इस विधान से हमारा कोई संबंध नहीं, ऐसा कहा है । भाजपा ने यादव पर टिप्पणी की है ।
‘रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखा गया था’: RJD विधायक
राजद विधायक रीतलाल यादव ने मानस ग्रंथ पर विवादित बयान दिया है और कहा है कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखा गया था, तब तो हिंदुत्व खतरे में नहीं था? यादव यहीं नहीं रुके, और आगे कहा कि अगर इतना ही हिंदुत्व का सहभागी बनना है… pic.twitter.com/0G7kVYAJ5K
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) June 16, 2023
संपादकीय भूमिकायादव और अन्य धर्मों को मानने वालों का धर्म ग्रंथ मंदिर में लिखा गया था, ऐसा कहने का साहस नहीं कर पाएंगे; कारण इसका परिणाम क्या होगा, यह उन्हें ज्ञात है ! |