संयुक्त राष्ट्र की शांति मुहिम में प्राण अर्पण करने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए स्मृति भीत का निर्माण किया जाएगा !
संयुक्त राष्ट्र की ओर से भारत के प्रस्ताव को मान्यता
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत द्वारा रखा गया प्रस्ताव स्वीकार किया है । इस प्रस्ताव के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में एक स्मृति भीत (मेमोरियल वाॅल) का निर्माण किया जाएगा । जिसमें संयुक्त राष्ट्र की शांति मुहिम में प्राण अर्पण करने वालों के नाम लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।
यूएन ने इस प्रस्ताव को ऐसे समय में पारित किया है, जब पीएम नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं#UNGA | #PMModi | US https://t.co/8zlrFAdFLN
— News18 India (@News18India) June 15, 2023
संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने १४ जून के दिन यह प्रस्ताव रखा था । जिसे १९० देशों ने मान्यता दी । अगले ३ वर्षों में इस भीत का निर्माण किया जाएगा ।