सऊदी अरब के एक विद्यालय के नाटक में ‘अबाया’ (बुर्का का एक प्रकार) उतारने की घटना पर से विवाद
शिक्षाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
रियाध- सऊदी अरबके अल-कासिम क्षेत्रके एक विद्यालयमें ‘होरायजन्स’ नामक नाटकमें विद्यार्थिनियों ने अबाया (बुर्का का एक प्रकार) उतारकर फेंक दिया और उसपर से चलते हुए गईं । इस प्रसंगको, ‘प्रकाशकी ओर जा रहे हैं’, ऐसा दिखाया गया । इस घटनासे विवाद उत्पन्न हो गया है । इसलिए, शिक्षाधिकारीने जांच का आदेश दिया है ।
सऊदी अरब में स्कूली छात्राओं ने हिजाब-बुर्का निकाल कर फेंका, पाँव तले कुचला: शो का वीडियो वायरल होने के बाद जाँच का आदेश#SaudiArabia #Abayas #Burqahttps://t.co/AEbCABUeK3
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) June 14, 2023
संपादकीय भूमिकाइस्लामकी जन्मभूमि सऊदी अरब में बुर्का के विरुद्ध आवाज उठाई जा रही है । परंतु भारत में उसे मुस्लिम महिलाओंकी व्यक्तिगत स्वतंत्रताकी दृष्टिसे देखा जा रहा है, यह लज्जाजनक है ! |