धर्मांतरण का लालच दिखाकर हिन्दू परिवार पर दबाव डालनेवाले दो पादरियों सहित चार लोगों पर अपराध प्रविष्ट !

हरदोई (उत्तर प्रदेश) – यहां एक परिवार का बलपूर्वक धर्मांतरण करने के प्रकरण में ४ लोगों पर अपराध प्रविष्ट किया गया है । इनमें २ पादरी सम्मिलित हैं । उनके नाम हैं – मैकू, सुमित, अधिराज एवं शिवनंदन । उनमें से अधिराज एवं शिवनंदन पादरी हैं । (धर्मांतरित लोग अधिक कट्टर (सख्त) होते हैं, इससे यही ध्यान में आता है !  धर्मांतरितों द्वारा धर्मांतरण करने का यह प्रयास धनार्जन के लिए ही किया जा रहा है, ऐसा भी ध्यान में आता है ! – संपादक) उन पर आरोप है कि वे अनुमति बिना ही ईसाई विद्यालय चला रहे हैं ।

वादी विजय के बेटे सौरभ को ब्रेन ट्यूमर था । आरोपियों द्वारा उसकी बीमारी ठीक करने का आश्‍वासन दिया गया । कुछ दिन उन्होंने लडके पर उपचार भी किए; परंतु वह ठीक न हुआ । इसलिए उन्होंने विजय को कहा ‘यदि तुम्हारा परिवार धर्मांतरण करता है, तो  लडका ठीक हो जाएगा, साथ ही आपको १ लाख रुपए भी दिए जाएंगे ।’ उन्होंने ५ सहस्र रुपए दे कर लडके के गले में क्रॉस चिन्ह का पदक पहनाया । तदनंतर उन्होंने  घर में स्थित देवी-देवताओं की मूर्ति फेंक दी । पडोसियों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने विजय के परिजनों के धर्मांतरण का विरोध किया । इस कारण आरोपियों ने विजय को झूठे अपराध में फंसाने की धमकी दी । इस कारण विजय ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया । तदनंतर पुलिस ने आरोपियों पर अपराध प्रविष्ट किया ।

संपादकीय भूमिका 

धर्मांतरण विरोधी कडा कानून न होने से ही निरंतर ऐसे प्रयास हो रहे हैं, यह ध्यान में लें !