बहादुराबाद (उत्तराखंड) में सरकारी भूमि पर बनी मजार प्रशासन ने ध्वस्त की !

  • संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संघ द्वारा किए आरोप पर कार्रवाई !

  • आक्रामक कट्टरपंथियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज 

(मजार का अर्थ मुस्लिम की कब्र)

देहरादून (उत्तराखंड) – हरिद्वार के नगर बहादुराबाद में सरकारी भूमि पर बने एक मकबरे को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया । इसकी सूचना मिलते ही कट्टरपंथी मुसलमान वहां एकत्रित हुए तथा इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से पूछताछ करने लगे । उस समय स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पडी ।

१. कट्टरपंथियों  ने बहाराबाद नगर में संस्कृत विश्वविद्यालय के समीप स्थित एक सरकारी भूमि पर अवैध मजार बना ली तथा उसका नाम ‘सैय्यद बाबा रोशन अली शाह मजार’ रख दिया । स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मकबरे को मस्जिद में बदले जाने का षड्यंत्र रचा गया था ।

२. गत माह इस विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष सागर खेमरिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मजार में लगे ध्वनिवर्धक के कारण छात्रों को पढाई में बाधा हो रही है । (ऐसा आरोप लगाना ही क्यों पडता है ? पुलिस स्वयं उस पर कार्यवाही क्यों नहीं करती ? – संपादक)

३. इस आरोप पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने १२ जून को इस अवैध मजार को गिराने के लिए बुलडोजर बुला लिया । इस समय पुलिस का एक दल भी नियुक्त किया गया था । उस समय वहां कट्टरपंथियों की भारी भीड एकत्र हो गई ।

४. उस समय कट्टरपंथियों ने ‘दूसरे धर्मों के पूजा स्थलों को नष्ट करने’ की मांग आरारंभ कर दी । भीड को उग्र होते देख पुलिस ने लाठी चार्ज की । प्रशासन ने बताया कि नगर में अनेक अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई कर रहा है ।

संपादकीय भूमिका 

  • सरकारी भूमि पर मजार बनने तक क्या सो रहा था प्रशासन ? यदि छात्र संघ ने आरोप नहीं लगाया होता तो क्या प्रशासन कार्रवाई नहीं करता ?
  • कट्टरपंथियों का भूमि जिहाद !