(अब इनकी सुनिए…) ‘भारत सरकार ट्विटर प्रतिबंधित करनेवाली थी !’ – ट्विटर के हिन्दुद्वेषी सहसंस्थापक जैक डार्से
|
वाशिंग्टन (अमेरिका) – ट्विटर के सहसंस्थापक जैक डार्से ने भारत सरकार पर आरोप लगाए हैं । साम्यवादी (कम्यूनिस्ट) विचारधारा के हिन्दुद्वेषी डार्से ने कहा है ‘भारत में जब कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन चल रहे थे, तब भारत सरकार ने ट्विटर पर दबाव डाला था । सरकार द्वारा उनके विरुद्ध लिखनेवाले कुछ संवाददाताओं सहित कुछ ट्विटर खाते बंद करने के लिए हमें बारंबार कहा गया था । साथ ही यदि हम यह कार्रवाई नहीं करते हैं, तो हम पर भारत में प्रतिबंध लगाया जाएगा, भारत में स्थित हमारे अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की जाएगी, ऐसी धमकी हमें दी गई थी ।’
#Twitter के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर लगाया धमकाने का आरोप बोले- बात माने नहीं तो तुरंत बैन कर देंगे@Twitter #JackDorsey #TwitterCEO #India @DBhaskarHindi @bhaskarepaper #AdipurushBookings #Jawan #Gadar2Teaser #CycloneBiparjoy #WorldCup2023 https://t.co/voNnApd5sH
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 13, 2023
इस पर अभीतक केंद्र सरकार द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है । परंतु युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने इस पर सरकार की आलोचना की है । जैक डार्से ने तुर्कीये (टर्की) सरकार पर भी इस प्रकार के दावे किए हैं ।
संपादकीय भूमिका
|