बहराईच (उत्तर प्रदेश) में धर्मांतरित निर्धन हिन्दुओं की हिन्दू धर्म में वापसी !

(घरवापसी अर्थात मूल धर्म को छोडकर अन्य धर्म स्वीकार कर पुनः मूल धर्म स्वीकारना)

बहराईच (उत्तर प्रदेश) – नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के उत्तर प्रदेश के बहराईच में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरित १२ से अधिक निर्धन लोगों ने घरवापसी की है । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक विधि कर उनका शद्धीकरण किया है । इन हिन्दुओं को लालच दिखाकर ईसाई पंथ में धर्मांतरित किया गया था ।

स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है ‘नेपाल सीमा पर ईसाई मिशनरी सक्रिय हैं । वे निर्धन हिन्दू ग्रामवासियों को लालच दिखाकर उनका धर्मांतरण करने का काम कर रहे हैं । सीमावर्ती गांवों में प्रत्येक इतवार एवं मंगलवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है । निर्धन हिन्दुओं को चर्च में बुलाया जाता है । वहां लोगों को ईसाई पंथ में सहभागी होने के लाभ बताकर उन पर दबाव डाला जाता है । उन्हें अलग अलग प्रकार के लालच दिखाए जाते हैं । लोभ के कारण कुछ हिन्दू धर्म-त्याग करते हैं ।

धर्मांतरण की ओर पुलिस की अनदेखी ! – बजरंग दल

बजरंग दल के नेता दीपांशु श्रीवास्तव ने कहा ‘आसपास के सभी गांवों के चर्च में धर्मांतरण के प्रकरण चालू हैं; परंतु पुलिस एवं सरकार उनकी अनदेखी कर रही हैं । ईसाईयों के धर्मांतरण के विरुद्ध हिन्दू संगठन सडक पर उतरकर ‘घरवापसी’ अभियान क्रियान्वित कर रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं का धर्मांतरण करनेवालों पर कडी कार्रवाई की जानी चाहिए !