अमेरिका में प्रथमत: ‘हिन्दू अमेरिकी शिखर सम्मेलन’ का आयोजन
अमेरिका के अनेक भारतीय वंश के सांसद सम्मिलित होंगे
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका में १४ जून को पहली बार ‘हिन्दू अमेरिकी शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है । इस सम्मेलन को अमेरिकी संसद के सभापति केविन मॅक्कार्थी संबोधित करेंगे । ‘अमेरिकन्स फॉर हिन्दू पोलिटिकल एक्शन कमिटी’ द्वारा इसका आयोजन किया गया है । इस सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दुओं की समस्याओं पर आवाज उठाना है । इसमें अमेरिका के १३० भारतीय वंश के अमेरिकी नेता सम्मिलित होंगे ।
अमेरिका के हृदयरोग तज्ञ डॉ. रोमेश जापरा ने इस विषय में कहा कि अमेरिका के हिन्दू पूरे देश में अच्छा काम कर रहे हैं; परंतु राजनीतिक स्तर पर वे बहुत पीछे हैं । ‘इक्वैलिटी लैब्स’ तथा ‘केयर’ जैसे संगठन अमेरिका में हिन्दू धर्म को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं । देश के डेमोक्रैटिक तथा रिपब्लिकन दोनों ही पार्टी के कुछ सांसद इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे, ऐसी आशा है । इसमें भारतीय वंश के सांसद भी सम्मिलित हैं । हिन्दुओं को भी संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
सम्मेलन में सम्मिलित होनेवाले संगठनअमेरिकन हिन्दू कोएलिशन, अमेरिकन हिन्दू फेडरेशन, अमेरिकन्स फॉर इक्वैलिटी पीएसी, एकल विद्यालय, फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स, फाऊंडेशन फॉर इंडिया एड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज, हिन्दू एक्शन, हिन्दू एक्शन पीएसी ऑफ फ्लोरिडा, हिन्दू पी.ए.सी.आर्., हिन्दू स्वयंसेवक संघ, हिन्दू विश्वविद्यालय, कश्मीर हिन्दू फाऊंडेशन, पॅट्रियट अमेरिका, सेवा इंटरनेशनल, यूएस इंडिया रिलेशनशिप काऊन्सिल तथा वर्ल्ड हिन्दू काऊन्सिल ऑफ अमेरिका |