देहली में रात्रि के समय आश्रयगृहों में रहने वाले हिन्दुओं के धर्मांतरण का प्रयास 

  • उच्चशिक्षित मोहम्मद कलीम को बंदी बनाया 

  • भाजपा की ओर से केजरीवाल सरकार पर टिप्पणी 

आरोपी कलीम

नई देहली – हिन्दुओं का बलपूर्वक और लालच दिखाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास करने वाले २८ वर्षीय युवक मोहम्मद कलीम को देहली पुलिस ने बंदी बनाया है । मोहम्मद कलीम उच्चशिक्षित है । दिल्ली के तुर्कमान गेट क्षेत्र में बेघरों के लिए रात्रि के समय चलने वाले एक आश्रयगृह के चालक संदीप सागर को बलपूर्वक धर्मांतरण करने का प्रयास कलीम कर रहा था । उसने संदीप को पैसे का, साथ ही साथ सरकारी नौकरी देने का भी लालच दिया था । संदीप द्वारा इस विषय में पुलिस में शिकायत करने के उपरांत कलीम को बंदी बनाया गया ।

. संदीप ने बताया कि, मोहम्मद कलीम केवल हिन्दू धर्म छोडने के लिए नहीं कहता तो ब्रेनवाश करने का भी प्रयास करता था । ‘हिन्दू धर्म में कुछ भी नहीं । उसमें कोई भी अच्छी बात नहीं’, ऐसा बता कर वह यूट्यूब में इस्लाम विषय के वीडियो दिखाता था । इसमें आतंकवादियों के आदर्श जाकिर नाईक के भी वीडियो थे ।

२. देहली के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस विषय में कहा कि, देहली के आश्रयगृहों में धर्म परिवर्तन करने वालों की टोली कार्यरत है क्या ? वहां आने वाले हिन्दुओं को मुसलमान बनाया जा रहा है क्या ? राज्य की केजरीवाल सरकार का यह नया खेल है और वह उजागर हुआ है, ऐसी टिप्पणी उन्होंने की ।

संपादकीय भूमिका

मुसलमान कितना भी पढ लें, तो भी वे धर्मांध, आतंकवादी होते हैं और हिन्दुओं पर अत्याचार करते हैं, यह अभी तक अनेक घटनाओं से उजागर हुआ है । इस कारण ‘एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप’ ऐसी कितनी भी घोषणाएं शासनकर्ताओं ने की, तो भी वस्तुस्थिति में कुछ भी बदलाव नहीं होगा, यह भी उतना ही सत्य है !