साधना प्रत्यक्ष सिखानेकी पद्धतियां
सनातन का आगामी ग्रंथ
सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी की अनमोल सीख (खण्ड १)
सच्चिदानंद परब्रह्म डॉक्टरजी की सीख समझने में सरल, जीवन के छोटे-बडे उदाहरणों के माध्यम से अध्यात्म सिखानेवाली एवं कृति के स्तर पर साधना संबंधी मार्गदर्शन करती है । इसलिए इसका सहजता से आचरण किया जा सकता है । ‘सच्चिदानंद परब्रह्म डॉक्टरजी साधकों को सहज बातचीत से; अभ्यासवर्ग, सत्संग एवं प्रश्नोत्तरों के माध्यम से; पत्रलेखन द्वारा; अध्ययन करने हेतु प्रेरित कर; तथा साधकों को उनकी चूकें दिखाकर कैसे सिखाते हैं ?’, इस विषय में जानकारी देनेवाला यह ग्रंथ साधकों के लिए उनके साधना के मार्ग में निश्चित ही मार्गदर्शक सिद्ध होगा !