कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरायमय्या द्वारा पुलिस अधीक्षक का अनादर !
बैठक समाप्त होने पर मुख्यमंत्री से पहले कुर्सी से उठे पुलिस अधीक्षक को चिल्लाकर उन्हें पुन: बैठने के लिए कहा !
दावणगेरे (कर्नाटक) – यहां के जिला पंचायत कार्यालय में हुई अधिकारियों की बैठक में काँग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने पुलिस अधीक्षक डॉ. के. अरुण का अनादर किया । बैठक समाप्त होने पर मुख्यमंत्री से पूर्व डॉ. के. अरुण कुर्सी से उठ गए । यह देख मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या का पारा चढ गया और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा, ‘ए, बैठ । मैं अब भी बैठा हूं ।’ सिद्धरामय्या आगे बोले, ‘‘तू कैसा पुलिस अधीक्षक है ? बैठ नीचे । मेरे उठकर जाने के पश्चात उठना । पुलिस को नीति एवं नियम पालने चाहिए ।’’ पुन: ऐसा न हो, इसकी धमकी भी दी ।
संपादकीय भूमिकाइसे कहते हैं सत्ता का मद ! पुलिस अधीक्षक के साथ ऐसा बर्ताव करनेवाले मुख्यमंत्री सामान्य नागरिक एवं कर्मचारी से कैसे व्यवहार करते होंगे, इसकी कल्पना की जा सकती है ! |