नेपाल में हिन्दुओं की जनसंख्या हो रही है कम,जबकि मुसलमान और ईसाई जनसंख्या में हो रही है बढत !
काठमांडु (नेपाल) – नेपाल में वर्ष २०२१ की जनगणना के आंकडे अब सामने आए हैं । केंद्रीय सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी किए इन आंकडों के अनुसार नेपाल में बहुसंख्यक हिन्दुओं की कुल जनसंख्या ८१.१८% है । अर्थात नेपाल में २ करोड ३६ लाख ७७ सहस्त्र ७४४ हिन्दू , दूसरे स्थान पर ८.२% जनसंख्या वाले बौद्ध हैं । उनकी जनसंख्या २३ लाख ९४ सहस्त्र ५४९ है । मुसलमान ५.०९%, अर्थात १४ लाख ८३ सहस्त्र ६० है । ऐसा होने पर भी हिन्दुओं की जनसंख्या में ०.११ और बौद्धों की जनसंख्या में ०.७९% कमी आई है । उसी समय मुसलमान ०.६९ तथा ईसाई ०.३६% बढे हैं । यह संख्या कम है तो भी हिन्दू और बौद्धों की जनसंख्या के घटते प्रमाण में यह संख्या ध्यान देने योग्य है ।
नेपाल में घटी हिंदुओं और बौद्धों की आबादी, मुसलमानों की जनसंख्या का क्या हाल #Nepal #populationhttps://t.co/x0LiRonpLl
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 5, 2023
संपादकीय भूमिकाभारत के समान ही आने वाले कुछ दशकों के उपरांत नेपाल भी हिन्दू अल्पसंख्यक देश होने पर आश्चर्य न हो ! यह स्थिति आने के पूर्व ही भारत और नेपाल में हिन्दू राष्ट्र होने के लिए प्रयास होने चाहिएं ! |