महाराष्ट्र के पश्चात अब उत्तराखंड के ३ मंदिरों में भी वस्त्रसंहिता लागू !
महानिर्वाणी अखाडे की ओर से घोषणा !
(वस्त्रसंहिता अर्थात मंदिर में प्रवेश करते समय धारण करनेवाले वस्त्र से संबंधित नियमावली)
ऋषिकेश (उत्तराखंड) – महाराष्ट्र के अनेक मंदिरों में भक्तों को प्रवेश करने हेतु वस्त्रसंहिता लागू करने का अभिनंदनीय निर्णय लिया गया है । महाराष्ट्र के पश्चात अब उत्तराखंड राज्य के ३ मंदिरों में भी महिलाओं एवं युवतियों के लिए वस्त्रसंहिता लागू की गई है । इसमें हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर, पौडी के नीलकंठ महादेव मंदिर तथा देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर का समावेश है । इन मंदिरों का व्यवस्थापन महानिर्वाणी अखाडे की ओर है ।
#Uttarakhand | Dress code has been implemented for women and girls in three temples of the state. Women and girls cannot wear short clothes and enter the three temples that come under Mahanirvani Akhar: Shrimahant Ravindra Puri, Secretary, Mahanirvani Akhara pic.twitter.com/CE2KM4Wxpq
— TOI Uttarakhand (@UttarakhandTOI) June 4, 2023
स्थानीय माध्यमों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लडकियों को ‘स्कर्ट’ अथवा ‘शॉर्ट’ पहन कर मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी । महिलाओं के शरीर का ८० प्रतिशत से अधिक भाग ढंका होना चाहिए, महानिर्वाणी अखाडे द्वारा दिए आदेश में ऐसा कहा गया है । अखाडे के सचिव महंत रविंदर पुरी ने कहा कि भक्तों को मंदिरों में स्वदेशी पारंपरिक वस्त्र धारण कर के ही जाना चाहिए । मंदिरों की पवित्रता टिकाए रखने हेतु पूर्व में लोगों को आवाहन किया गया था । अब इसके लिए आदेश देना पड रहा है । देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में इसका एक फलक भी लगाया गया है ।