उत्तराखंड के मंत्री पर ‘या खुदा’ कहते हुए मुसलमान युवक ने किया आक्रमण का प्रयास !
|
देहरादून (उत्तराखंड) – यहां के डाकरा हाट में इमरान नामक युवक ने ‘या खुदा’ कहते हुए उत्तराखंड के भाजपा सरकार के सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी पर आक्रमण किया । उसने यहां के दुकानदारों को भी पीटा । इस कारण स्थानीय लोगों ने उसे पकडकर पीटा । तदनंतर पुलिस ने उसे नियंत्रण में लिया । वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रहता है । इमरान के परिजनों ने दावा किया है कि उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है ।
उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी पर इमरान ने चाकू से हमला करने की कोशिश की मगर समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने बचा लिया।
pic.twitter.com/TvrEmhKxc0— Vikas Singh (@INDVikasS) June 3, 2023
गणेश जोशी हाट में जनसंपर्क कर रहे थे तभी इमरान उनके पास गया एवं उसने अपने डंडे से उन पर आक्रमण करने का प्रयास किया । जोशी के सुरक्षारक्षकों ने उसे पकडकर उसके हाथ से डंडा छीन लिया ।
संपादकीय भूमिकाजब धर्मांध मुसलमान हिन्दुओं के मंदिरों पर आक्रमण करता है, तब पुलिस द्वारा सदैव उसके मानसिक रोगी होने का दावा किया जाता है । ऐसा ही दावा इस युवक के परिजन कर रहे हैं । यह षड्यंत्र का ही एक प्रकार है, यही स्पष्ट होता है ! |