मणिपुर राज्य में हिंसा की सीबीआइ तथा न्यायालयीन जांच होगी ! – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
इंफाल (मणिपुर) – उच्च न्यायालय के एक सेवा निवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्ष्ता में एक आयोग मणिपुर राज्य में हिंसा की जांच करेगा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां ऐसी घोषणा की कि हिंसा से संबंधित प्रकरणों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ ) करेगी।
Addressing a press conference in Imphal, Manipur https://t.co/VLQygUaNUR
— Amit Shah (@AmitShah) June 1, 2023
वे मणिपुर की ४ दिन की यात्रा पर हैं । उन्होंने विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वहां की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर आयोजित पत्रकार परिषद में उपर्युक्त घोषणा की । इस अवसर पर उन्होंने ऐसा भी कहा कि इस हिंसा में मृत व्यक्ति के परिवारजनों को मणिपुर सरकार तथा केंद्र सरकार ५-५ लाख रुपए की सहायता करेगी तथा परिवार में एक सदस्य को नौकरी देगी ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले तीन दिन से मणिपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था की बहाली को लेकर तमाम बड़े ऐलान किए.#AmitShah #Manipur https://t.co/Cexs9cnopx
— AajTak (@aajtak) June 1, 2023