हिन्दुओं के मंदिरों में स्वच्छता नहीं होती ! – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी
नई देहली – देश में हिन्दुओं के मंदिरों में स्वच्छता नहीं है । हमारी धर्मशालाएं भी अच्छी नहीं हैं, केंद्रीय मार्ग यातायात तथा महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने एक कार्यक्रम में ऐसा कहा ।
#WATCH मुझे महसूस होता है कि हमारा देश ऐसा है जहां विशेष रूप से हिंदू समाज के जो मंदिर हैं वहां स्वच्छता नहीं होती। वहां धर्मशालाएं अच्छी नहीं होती। मैं विदेशों में गया वहां के गुरुद्वारा, मस्जिद, गिरजाघरों में देखा वहां के वातावरण देख मुझे लगता था कि हमारे श्रद्धा के स्थान अच्छे… pic.twitter.com/pEzeU8t9Ln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
गडकरी ने आगे कहा कि विदेश जाने पर वहां के गुरुद्वारा, मस्जिद तथा चर्च का वातावरण देख कर मुझे प्रतीत होता है कि हमारे प्रार्थनास्थल अच्छे होने चाहिए । इस संदर्भ में जब मुझे कुछ तो अच्छा करने का अवसर मिला, उस समय मैंने महाराष्ट्र में १२ सहस्र करोड रुपए के पालखीमार्ग का निर्माण किया ।
संपादकीय भूमिकाबिना स्वच्छता के जहां मनुष्य को ही अच्छा नहीं प्रतीत होता, क्या वहां ईश्वर को अच्छा प्रतीत होगा ? जहां स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का निवास होता है, इसे ध्यान में लेकर हिन्दुओं के मंदिरों में स्वच्छता आवश्यक है ! इसलिए हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने की आवश्यकता है ! |