कश्मीर में ३ आतंकवादी बंदी !
१० किलो विस्फोटक, हथियार तथा मादक (नशीले) पदार्थ नियंत्रण में
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के करमारहा सेक्टर में प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा के पास ३ आतंकवादियों को बंदी बनाया है ।
J-K: Infiltration bid foiled on LoC in Poonch, 3 terrorists arrested
Read @ANI Story | https://t.co/UlTaZdqemO#JammuKashmir #IndianArmy #Poonch pic.twitter.com/x10RMcIdJh
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2023
ये तीनों ही ३० मई की रात्रि खराब वातावरण तथा वर्षा का अनुचित लाभ लेकर भारत की सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे । इस समय सैनिकों ने उन पर गोली चलाई । इसमें एक आतंकवादी घायल हो गया । तदुपरांत तीनों आतंकवादियों को नियंत्रण में लिया गया । उनसे १० किलो विस्फोटक, एके ४७ राइफल तथा भारी मात्रा में हथियार तथा मादक पदार्थ नियंत्रण में लिए गए । ये तीनों हथियार तथा मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे ।