गोधरा हत्याकांड पर आधारित चलचित्र ‘गोधरा : दुर्घटना अथवा षड्यंत्र’ का संक्षिप्त विज्ञापन (टीजर) प्रदर्शित !
मुंबई – कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा गुजरात के गोधरा रेल स्थानक (स्टेशन)पर वर्ष २००२ में साबरमती एक्सप्रेस का डिब्बा जलाया गया था । इसमें डिब्बे के ५९ कारसेवकों की जलकर मौत हो गई थी । तदनंतर गुजरात में दंगा भडक उठा था । इस घटना पर अब ‘गोधरा : दुर्घटना अथवा षड्यंत्र’ नामक चलचित्र शीघ्र ही प्रदर्शित होगा । इस चलचित्र का संक्षिप्त विज्ञापन अर्थात ‘टीजर’ कुछ दिन पूर्व ही प्रदर्शित किया गया है । इस चलचित्र का दिग्दर्शन एम.के. शिवाक्ष ने किया है ।
(सौजन्य : Artverse Studios)
एक मिनट के इस विज्ञापन में किसी भी अभिनेता का चेहरा नहीं दिखाया है । परंतु उस घटना से संबंधित बहुत महत्त्वपूर्ण बातों की झलक दिखाई गई है । इस विज्ञापन में दावा किया गया है, ‘यह चलचित्र वर्ष २००२ की गोधरा दुर्घटना की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है ।’ इसके साथ ही ‘साबरमती एक्स्प्रेस, डिब्बा क्र. एस ६, ५९,’ ये अक्षर बहुत स्पष्टरूप से दिखाए गए हैं ।