धर्म परिवर्तन के लिए मना करने पर हिन्दू युवती की मुसलमान युवक द्वारा विष पिलाकर हत्या !
|
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) – नावेद नामक मुसलमान युवक ने स्वयं को हिन्दू बताकर एक हिन्दू दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाया । लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के कारण वह गर्भवती हो गई । इसके उपरांत उसे इस्लाम स्वीकार करने के लिए कहा; लेकिन उसके द्वारा मना करने पर नावेद ने उसे विष पिलाकर उसकी हत्या की । इस प्रकरण में पुलिस ने नावेद और उसके साथी फरहाद को बंदी बनाया है । मृत युवती का नाम सीमा गौतम है ।
थाना रोजा क्षेत्रांतर्गत युवकों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में युवती को मृत अवस्था में जिला अस्पताल में एडमिट कराने की घटना तथा कार्यवाही के संबंध में श्री सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर #shahjahanpurpol की बाइट।#UPPolice@CMOfficeUP @Uppolice @adgzonebareilly pic.twitter.com/7fVYVxZN04
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) May 28, 2023
वह यहां के एक अस्पताल में स्वागत कक्ष पर नौकरी करती थी । वहां उसकी पहचान नावेद से हुई और उसने उसे प्रेम जाल में फंसाया । इसके उपरांत वे डेढ वर्ष तक यहां एक किराए के घर में ‘लिव-इन-रिलेशन’ में ‘(विवाह की तरह इकट्ठे रहना) रहते थे । सीमा के भाई ने आरोप लगाया है कि नावेद और उसके साथियों ने सीमा के अश्लील वीडियो बनाए थे और इसके माध्यम से उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहे थे । सीमा द्वारा यह जानकारी उसके परिवार वालों को देने के कारण धर्मांधों ने सीमा को विष देकर जान से मार दिया ।
UP: “शाहजहांपुर में 3 महीने की गर्भवती दलित महिला ने धर्म बदलने से किया इनकार तो जहर देकर मार डाला”
आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर बनाए थे संबंध।
आरोपी मोहम्मद नावेद और एक अन्य को गिरफ़्तार किया गया। #Crime #UttarPradesh #Shahjahanpur #LoveJihad pic.twitter.com/ky16p5uMop
— The Hint News (@TheHintNews) May 29, 2023
संपादकीय भूमिका
|