कोडंकुरू (कर्नाटक) में ईसाई प्रार्थना स्थल का निर्माण कार्य रोकने का भाजपा विधायक का आदेश !
परिसर में एक भी ईसाई न रहते हुए भी इस प्रार्थना स्थल के माध्यम से हिन्दुओं के धर्मांतरण का षड्यंत्र रचे जाने की हिन्दुओं में भावना !
पुत्तुर (कर्नाटक) – राज्य के दक्षिण कन्नड जिले की पुत्तुर तहसील के कोडंकुरु गांव में १.७३ एकड स्थान पर एक इमारत का निर्माण कार्य चालू है जहां ईसाइयों का प्रार्थना स्थल बनाए जाने का आरोप किया जा रहा है । स्थानीय हिन्दू एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों में गुस्से की लहर है, उस क्षेत्र में एक भी ईसाई न रहते हुए भी वहां इस इमारत के माध्यम से हिन्दुओं के धर्मांतरण का षड्यंत्र रचा जा रहा है, ऐसी उनमें भावना है ।
इस कारण उडुपी के भाजपा विधायक यशपाल सुवर्ण ने यह निर्माण कार्य तुरंत रोकने का आदेश स्थानीय प्रशासन को दिया है । धर्मांतरण के लिए ही यह निर्माण कार्य होने के साक्ष्यों का परीक्षण कर आगे की कार्यवाही की जाएगी, ऐसा आश्वासन भी उन्होंने दिया । ‘इस निर्माण कार्य को अवैध ढंग से अनुमति दिए जाने की बात कहते हुए इसे रद्द करना चाहिए’, ऐसी मांग स्थानीय हिन्दू नागरिकों ने की है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के धर्मांतरण के लिए ईसाइयों द्वारा रचे गए षड्यंत्र को निष्फल करने के लिए हिन्दू संगठन ही आवश्यक ! |