वीर सावरकर का त्याग, साहस तथा संकल्प शक्ति की गाथा आज भी प्रेरणा देती है !

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता वीर सावरकर को नमन किया  !

नई देहली – २८ मई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की प्रतिमा को पुष्प अर्पण कर नमन किया । इस अवसर पर सुरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, सांसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर सांसदों ने भी पुष्प अर्पण किए । प्रधान मंत्री मोदी ने अपने आकाशवाणी पर मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के संदर्भ में बताया था । उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का त्याग, साहस तथा संकल्प शक्ति की गाथा आज भी हमें प्रेरित कर रही है । उनका व्यक्तित्व वीरता तथा विशालता से भरा था । उनके निर्भय तथा स्वाभिमानी स्वभाव को पराधीनता की मानसिकता स्वीकार्य नहीं थी ।

(सौजन्य : TIMES NOW Navbharat)