राष्ट्रीय जनता दल ने नए संसद भवन की तुलना शवपेटी से की  !

नई देहली – राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट के माध्यम से नए संसद भवन की तुलना शवपेटी से की है । राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट करते समय शवपेटी तथा नए संसद भवन का छायाचित्र पोस्ट करते हुए ‘यह क्या है ?’ ऐसा प्रश्‍न पूछा है ।

इस ट्वीट पर भाजपा के नेता सुशील मोदी ने कहा कि यद्यपि आज सभी पार्टी के लोगों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया होता, तब भी कल जाकर सभागृह का कामकाज वहीं पर प्रारंभ होगा । क्या राष्ट्रीय जनता दल ने स्थायी रूपसे नए संसद भवन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ? क्या वह लोकसभा  की सदस्यता से त्यागपत्र देगा ? शवपेटी का छायाचित्र दर्शाने की अपेक्षा अपमानजनक कुछ भी नहीं है ।

संपादकीय भूमिका 

विरोध के लिए विरोध करने हेतु नकारात्मकता  की चरमसीमा  पार करनेवाला राजद पक्ष ! ऐसे लोगों की बुद्धि पर जितनी भी दया की जाए, अल्प ही है !