स्वतंत्रतावीर सावरकरजी के जीवन पर आधारित ‘वीर सावरकर – सिक्रेट फाइल्स’ वेब सीरिज प्रदर्शित होगी !

‘वीर सावरकर – सिक्रेट फाइल्स’ नामक हिन्दी वेब सीरिज २६ फरवरी २०२४ को प्रदर्शित की जाएगी

मुंबई – स्वतंत्रतावीर सावरकरजी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके जीवन पर आधारित ‘वीर सावरकर – सिक्रेट फाइल्स’ नामक हिन्दी वेब सीरिज २६ फरवरी २०२४ को प्रदर्शित की जाएगी । इस ‘वेब सीरिज’ के पोस्टर एवं टीजर (चलचित्र का संक्षिप्त भाग) प्रदर्शित किए गए हैं । मराठी अभिनेता सौरभ गोखले इस ‘वेब सीरिज’ में वीर सावरकरजी की भूमिका निभाएंगे ।

इस ‘वेब सीरिज’ का लेखन एवं दिग्दर्शन योगेश सोमण करेंगे तथा निर्माणकार्य डॉ. अनिरबन सरकार करनेवाले हैं । यह वेब सीरिज ३ भागों में प्रदर्शित की जाएगी । इस विषय में जानकारी देते हुए डॉ. अनिरबन सरकार ने कहा, ‘इस वेब सीरिज के माध्यम से वीर सावरकरजी के विचार, शौर्य एवं बलिदान युवकों के सामने रखने का प्रयास कर रहे हैं ।’ इस वेब सीरिज में स्‍तंत्रतावीर सावरकर की भूमिका निभानेवाले सौरभ गोखले ने कहा, ‘किसी भी कलाकार के लिए ऐतिहासिक भूमिका निभाना उसका सौभाग्य होता है । इससे पूर्व छत्रपति शिवाजी महाराज एवं अब मुझे स्‍तंत्रतावीर सावरकर की भूमिका निभाने का अवसर मिला है । वीर सावरकरजी का साहित्य एवं उनकी जीवनी का अध्ययन कर मैं अच्छी पद्धति से यह भूमिका निभाने का प्रयास करूंगा ।’