आगरा में दो सहस्त्र रुपए के बनावटी (नकली) नोट नियंत्रण में !
आगरा (उत्तर प्रदेश) – आगरा में स्टेट बैंक की शाखा में रोकड (नकद) जमा कराने आए एक व्यवसायी के पास से दो सहस्त्र रुपए मूल्य के बनावटी नोट नियंत्रण में लिए गए हैं । बैंक प्रबंधकों के आरोप पर पुलिस ने व्यवसायी को बंदी बना लिया है । इस प्रकरण में व्यवसायी के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया है । बैंक में हर्षल नाम का व्यवसायी २ करोड ८५ लाख रुपए जमा कराने गया था । उसके पास २ सहस्त्र रुपए के कुछ नोट बनावटी थे ।
Man Arrested In Agra For Trying To Deposit Fake Rs 2,000 Notes In SBI Branch#news #trending https://t.co/1O0dXKr7yh
— Indiatimes (@indiatimes) May 25, 2023
बैंक प्रबंधक अशोक कर्दम ने रकाबगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बैंक पहुंचकर व्यवसायी को बंदी बना लिया है । पुलिस इस प्रकरण में आगे की जांच कर रही है ।