देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित करना अपरिहार्य ! – योगऋषि बाबा रामदेव
देहरादून (उत्तराखंड) – देश में जनसंख्या की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है । देश की जनसंख्या १४० करोड हो गई है । अब अधिक भार सहन करना असंभव होगा । इसलिए अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना संसद के लिए अपरिहार्य हो गया है । योगऋषि बाबा रामदेव ने ऐसा वक्तव्य दिया है । उन्होंने ऐसा भी कहा कि यदि वर्तमान में रेलवे , एयरपोर्ट (हवाईअड्डे), महाविद्यालय आदि लोगों को जीविका (रोजगार)दे सकते हैं, तो यह बहुत बडी बात है । देश पर अधिक भार नहीं डालना चाहिए ।
‘जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बहुत जरूरी, इतनी आबादी नहीं झेल पाएगा देश’, बोले- स्वामी रामदेव#uttarakhand #babaramdev
— AajTak (@aajtak) May 26, 2023
संपादकीय भूमिकायदि जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित किया, तो उसका पालन हिन्दू ही करेंगे तथा ‘हम ५ हमारे २५’ कहनेवाले उसका उल्लंघन ही करते रहेंगे, यह भी उतना ही सच है ! इसलिए अब यह भी विचार करने की आवश्यकता है कि यह कानून किस के लिए पारित करना चाहिए ! |