शीघ्र ही विश्व के प्रथम ५० पर्यटन स्थलों में जम्मू-कश्मीर का समावेश होगा !

  •  उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जी-२० परिषद में व्यक्त किया विश्‍वास !

  • चीन, सऊदी अरेबिया, टर्की (तुर्किये), इंडोनेशिया एवं इजीप्त सहभागी नहीं हुए !

बाएंसे तिसरे स्थान पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – जम्मू एवं कश्मीर शीघ्र ही विश्व के प्रथम ५० पर्यटनस्थलों में स्थान प्राप्त करेंगे, ऐसा विश्‍वास जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने व्यक्त किया है । कुछ दिन पूर्व ही श्रीनगर में जी-२० के अंतर्गत पर्यटन कार्यगुट (टूरिज्म वर्किंग ग्रुप)की बैठक संपन्न हुई, उस समय सिन्हा ऐसा बोल रहे थे । इस बैठक में चीन, सऊदी अरेबिया, टर्की (तुर्किये), इंडोनेशिया एवं इजीप्त सहभागी नहीं हुए थे ।

संपादकीय भूमिका 

जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देनेवाली धारा ३७० हटाने के पश्चात इस्लामी देशों का कश्मीर को इस्लामी राष्ट्र बनाने का सपना टूट जाने से उन्होंने इस सूत्र से मुंह मोड लिया है, यह ध्यान में लें ! इसके द्वारा इस्लामी देशों को वैश्विक स्तर पर संगठन की अपेक्षा अपना धर्म अधिक महत्त्वपूर्ण लगता है, यही ध्यान में आता है । इस विषय में कथित धर्म-निरपेक्षतावादी चुप क्यों हैं ?