लोहरदगा (झारखंड) के १३ हिन्दुओं की घर वापसी !
जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ११ वर्ष पूर्व स्वीकार किया था ईसाई धर्म !
लोहदरगा (झारखंड) – जिले के मूर्की तोडार पंचायत क्षेत्र स्थित तोडार मैना टोली इस गांव के १३ लोगों के मूल रूप से हिन्दू परिवार ने ईसाई धर्म त्याग कर पुनः हिन्दू धर्म में प्रवेश किया । लगभग ११ वर्षों पूर्व इस परिवार ने एक पादरी के बताए अनुसार ईसाई धर्म में धर्मांतर किया था । इस हिन्दू परिवार के अनेक सदस्य हमेशा रोग ग्रस्त रहते थे । ‘इससे छुटकारा पाना है, तो ईसाई धर्म स्वीकार करें’, ऐसा पादरी इस परिवार को बताता था । इसके अनुसार उन्होंने ईसाई धर्म स्वीकार किया था; परंतु इसके उपरांत भी परिवार के जीवन में आने वाली समस्याएं हल नहीं हुईं । यह ध्यान में आने के उपरांत ‘अपना धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है’, इसका भान हुआ और उन्होंने घर वापसी की ।
संपादकीय भूमिकाजीवन में कठिन परिस्थिति प्रत्येक के प्रारब्ध अनुसार आती रहती है । परिस्थिति सहने योग्य होने के लिए अथवा उसका सामना करने की क्षमता निर्माण होने के लिए योग्य साधना करना आवश्यक है, ऐसा हिन्दू धर्म कहता है । यह ध्यान में लेकर सभी हिन्दूओं ने साधनारत रहना ही उनके हित में है ! |