जयपुर (राजस्थान) में सरकारी अधिकारियों ने जप्त की अघोषित संपत्ति
जयपुर (राजस्थान) – यहां सरकारी योजना भवन के तलघर में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग की अलमारी में अघोषित २ करोड़ ३१ लाख रुपए के नोट और १ किलो सोना मिला है । इस प्रकरण में पुलिस ने इस विभाग के ८ लोगों को गिरफ्तार किया है । पता चला है कि यह संपत्ति इस विभाग के उप संचालक और स्टोर के प्रमुख वेदप्रकाश यादव की है । यादव ने स्वीकार भी किया है यह संपत्ति उन्हीं की है । इस प्रकरण की जांच अब भ्रष्टाचार निरोधक विभाग कर रहा है । प्राथमिक जांच में उजागर हुआ है कि यह रकम ठेकेदारों से उन्हें काम देने के बदले ली गई थी ।
Rajasthan: Over Rs 2.31 crore cash, gold found at Information Tech Dept in Yojna Bhawan in Jaipur#Rajasthan #Yojna_Bhawan #Reserve_Bank_of_India #gold #Information_Tech_Dept #Jaipurhttps://t.co/64HFflMPFI
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 20, 2023
संपादकीय भूमिकाऐसे भ्रष्ट लोगों को तो फांसी पर ही लटकाया जाना चाहिए ! |