कांग्रेस द्वारा गंगाजल एवं गोमूत्र छिडककर कर्नाटक विधानभवन का शुद्धिकरण !
भाजपा ने विधानभवन भ्रष्टाचार से अपवित्र किया : कांग्रेस का आरोप
बेंगलूरु (कर्नाटक) – कांग्रेस पार्टी द्वारा यहां के कर्नाटक विधानभवन का गंगाजल एवं गोमूत्र छिडककर, हवन एवं पूजा के साथ ही हनुमान चालीसा का पठन कर शुद्धिकरण किया गया है । कांग्रेस का कहना है, भाजपा ने भ्रष्टाचार कर विधानभवन अपवित्र किया था । इससे पूर्व जनवरी माह में कांग्रेस के नेता डी.के. शिवकुमार ने कहा था कि विधानभवन गोमूत्र से स्वच्छ करने का समय आ गया है ।
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया: गंगाजल और गौ-मूत्र छिड़का, हनुमान चालीसा पढ़ी; एक विधायक बैलगाड़ी से पहुंचेhttps://t.co/an8slkBxYm#Congress #Karnataka #VidhanSabha pic.twitter.com/8fcaoNfVqH
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 22, 2023
संपादकीय भूमिकाअन्य समय गंगाजल एवं गोमूत्र को अंधश्रद्धा कहनेवाली कांग्रेस को अब यह बातें पवित्र कैसे लगने लगी ? गोहत्या प्रतिबंध का समर्थन न करनेवाले पुरो(अधो)गामी कांग्रेस को गोमूत्र का महत्त्व कैसे समझ में आने लगा ? |