त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड की ओर से मंदिरों के परिसर में संघ की शाखाएं आयोजित किए जाने पर पुनः प्रतिबंध !

तिरुअनंतपुरम (केरल) – त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने पुनः एक बार उसके अधिकार में आने वाले मंदिरों को मंदिर परिसर में रा. स्व. संघ की शाखा और शस्त्र प्रशिक्षण आयोजित किए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश निकाला है । इसके पूर्व वर्ष २०१६ और वर्ष २०२१ में बोर्ड ने इस संदर्भ में आदेश दिया था; लेकिन कुछ स्थानों पर इसका पालन नहीं किया गया था । इस कारण वहां के कुछ अधिकारियों पर कार्यवाही भी की गई थी ।

. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि, पूर्व के आदेश का पालन ठीक से ना होने से नया आदेश निकाला गया है । जिसमें मंदिर परिसर में संघ द्वारा आयोजित की जाने वाली शाखा पर प्रतिबंध लगाया जाएगा ।

. वर्ष २०१६ में तत्कालीन देवस्वम मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन ने आरोप लगाया था कि संघ द्वारा मंदिरों का प्रयोग हथियार इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है । इस संदर्भ में सरकार के पास शिकायत आई है । इसके उपरांत ही बोर्ड की ओर से आदेश निकालकर संघ की शाखाओं को मंदिरों के परिसर में प्रतिबंधित किया गया ।

संपादकीय भूमिका

मंदिरों में इफ्तार की मेजबानियां करने के लिए बोर्ड की ओर से अनुमति कैसे दी जाती है ? यह हिन्दू धर्म विरोधी नहीं है क्या ?